ग्वालियर गिर्द: सनरूफ से बाहर निकले बच्चे, पुलिस ने पापा का काटा चालान!
अगर आप भी कार की सनरूफ में खड़े होकर घूमने का शौक रखते हैं… तो ये खबर आपके लिए है। ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने एक कार सवार पर कार्रवाई की है, क्योंकि बच्चे सनरूफ खोलकर खतरनाक तरीके से सफर कर रहे थे। वीडियो वायरल हुआ, पुलिस एक्टिव हुई, और फिर चला चालान का हथौड़ा। लापरवाही छोटी हो या बड़ी… सड़क पर हर गलती जानलेवा साबित हो सकती है।