हसनपुर: हसनपुर नगर बाईपास पर धनतेरस के दिन लगा भयंकर जाम, लोग हुए परेशान
धनतेरस के कारण बाजारों में उमड़ी भीड़ और सड़कों पर वाहनों के दबाव से हसनपुर नगर बाईपास पर भयंकर जाम लग गया, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। यह जाम खास तौर पर उन लोगों के लिए मुश्किल भरा रहा, जो धनतेरस की खरीदारी के लिए निकले थे। धनतेरस की भीड़: धनतेरस के मौके पर खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी। वाहनों की संख्या बढ़ने से बाईपास पर यातायात।