अलीपुर: रोहिणी में रामलीला महोत्सव, पवन शर्मा ने लिया हिस्सा, धर्म और सत्य की मिली प्रेरणा
विधायक पवन शर्मा, रोहिणी रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित भव्य रामलीला महोत्सव में शामिल हुए। इस पवित्र आयोजन में उन्होंने रामलीला के मंचन को देखा और भगवान राम के जीवन से प्रेरणा ली। रामलीला का यह आयोजन भक्ति और उत्साह से भरा था, जहां “राम नाम मनि दीप धरु जीह देहरी द्वार, तुलसी भीतर बाहेरहुं जौं चाहसि उजियार” के दोहे का गहरा संदेश गूंजा।