अनूपपुर: जैतहरी नगर परिषद: 430 में से 82 आवास आवेदन स्वीकृत, शेष 348 की जांच जारी
बुधवार को लगभग 3:00 बजे नगर परिषद जैतहरी द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि नगर परिषद अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 430 आवासों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से अब तक 82 आवेदनों को स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि 348 आवेदनों की जांच की प्रक्रिया जारी है। शेष आवेदनों की जाँच प्रारंभ हो गई है।