बागीदौरा: कलिंजरा थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से देशी महुवा शराब रखना व परिवहन, नौगामा गांव का मामला
कलिंजरा थाना पुलिस ने आज मंगलवार शाम 5बजे नौगामा गांव में बड़ी कार्रवाही करते हुए। अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से देशी महुवा शराब रखना व परिवहन करना। कलिंजरा थाना ईचाज रमणलाल ने बताया कि हेड कांस्टेबल अविनाश ने बहादुर पिता उदयसिह निवासी नौगामा से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से अवैध रूप से देशी महुवा शराब रखना व परिवहन करना । अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई ,