पीपलू: उपखंड अधिकारी गणराज बड़गौती ने गांवों में पहुंचकर बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
Peeplu, Tonk | Nov 8, 2025 पीपलू उपखंड अधिकारी गणराज बड़गौती ने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष ग्रहण पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। शनिवार को उपखंड अधिकारी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथड़ी में भाग संख्या 60 व डारडातुर्की के बूथ नंबर 73-74 का निरीक्षण किया।