सिंगरौली: सरपंच पर फर्जी मजदूरी भुगतान के नाम 15 लाख निकालने का आरोप, सड़क पहली बारिश में बह गई, जिपं सीईओ से शिकायत <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
सिंगरौली के मलगा ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर सरपंच पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ से शिकायत करते हुए बताया कि सरपंच ने फर्जी मजदूरी भुगतान के नाम पर करीब 15 लाख रुपए निकाले हैं।ग्रामीणों के अनुसार, सरपंच ने बिना कोई कार्य कराए ही कई लोगों के नाम से फर्जी मास्टर रोल तैयार कर बैंक खातों के माध्यम से यह राशि न