तांतनगर: तांतनगर सीमा से सटे ओडिसा के दूंदु गांव के किनारे अज्ञात पुरुष का शव बरामद, गला रेतकर हुई हत्या
शुक्रवार सुबह को बाहलदा थाना को सुचना मिली दूंदु गाँव किनारे अज्ञात नग्न लाश जिसे गला रेत कर हत्या किया जाने की बाहलदा पुलिस सुचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच कर लाश को कब्जे मे ले, शिनाक्त के लिए झारखण्ड के मांझारी एवं तांतनगर पुलिस से संपर्क किया, लाश देखकर लगता है मामला प्रेमप्रसंग का हो सकता है, जब तक लाश का शिनाक्त नहीं होता कुछ कहा नहीं जा सकता फिलहाल दोनो