मोहखेड़: सोशल मीडिया पर अपमानित करने पर मोहखेड़ कोयतोड़ आदिवासी संघ ने कानूनी कार्यवाही की मांग की, दिया धरना
आज दिन शुक्रवार 17 अक्टूबर 2:00 बजे मोहखेड़ थाने में कोयतोड़ आदिवासी समाज संघ द्वारा थाने में शिकायत लेटर देकर बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति द्वारा समुदाय को जानबूझकर अपमान आईटी करने के इरादे से गाली दी गई जिसे समुदाय की भावना आहत हुई है जिसको लेकर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने धरना दिया पुलिस के आश्वासन माने