मेरठ: एशिया के पुराने रेडलाइट एरिया कबाड़ी बाजार में छापा, 21 लड़कियां बरामद, कई नाबालिग #meerutnews #gbntoday
मेरठ के कबाड़ी बाजार में फिर उजागर हुआ देहव्यापार का अड्डा! एशिया के सबसे पुराने रेडलाइट एरिया में से एक इस इलाके में कल रात पुलिस ने छापेमारी कर 21 लड़कियों को छुड़ाया, जिनमें कई नाबालिग भी शामिल थीं। कोठा संचालिका, 4 दलाल और कुछ ग्राहक मौके से गिरफ्तार हुए। 2019 में कोर्ट के आदेश पर बंद हुए थे 58 कोठे, लेकिन 2023 में मिली सशर्त इजाजत के बाद फिर शुरू हुआ वैश्यावृत्ति का धंधा — और वो भी पुलिस की नाक के नीचे। दिल्ली की मुक्ति फाउंडेशन की सूचना पर बाहर की पुलिस टीम से कराई गई कार्रवाई, उजागर हुई खाकी की चुप्पी और मिलीभगत।