शंकर सरैया फतेह टोला में एक घर से चोरों ने नगदी सहित तीन लाख रुपए मूल्य का सामान चोरी किया,शुक्रवार पुलिस से की शिकायत। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने चार बजे बताया कि चोरी की घटना कि शिकायत ध्रुवशंकर प्रसाद ने किया हैं। बताया कि वे परिवार के साथ नेपाल रहते है। चोरी की सूचना परिजनों ने फोन पर दी, घर पहुंचने पर देखा कि ताला टूटा है,घर मे रखा आभूषण व समान गायब।