राजापुर: भरतकूप के लेउंझा धौरही माफी निवासी व्यक्ति ने अपने चाचा और चचेरे भाई पर उसकी जमीन में कब्जा करने का लगाया आरोप
भरतकूप के लेउंझा धौरही निवासी व्यक्ति जानकी प्रसाद पुत्र रामप्रसाद ने अपने चाचा देवनारायण और उसके पुत्र रामबाबू पर उसकी जमीन मे जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। और आज बुधवार की दोपहर 12 बजे मामले की शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंचा है। पीड़ित ने बताया कि उसके द्वारा मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई है,पर आज तक उसकी समस्या का समाधान नहीं किया गया।