नगर के वन घांसबीड आवर में अनुभूति कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत दूसरा आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के कुल 126 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मोती सागर तालाब के किनारे स्थित नगर वन का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर बच्चों को जलीय पक्षियों की पहचान कराई गई।