जंदाहा: बिहार चुनाव को लेकर जन्दाहा के जस्परहा चौक पर अर्धसैनिक बलों ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जान्दाहा के जसपरहा चौक पर सोमवार को अर्धसैनिक बल के साथ पदाधिकारियों ने किया जांच। बाइक और कार की ली तलाशी, बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। लोंगो को सख्त हिदायत दिया गया है की आदर्श आचार सहिंता का पालन करें