रॉबर्ट्सगंज: कलेक्ट्रेट परिसर में सोन सुषमा उद्यान के पास बन रही सीसी रोड का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित सोन सुषमा उद्यान के पास बनायी जा रही सी0सी0 रोड का सोमवार दोपहर 2 बजे डीएम ने औचक निरीक्षण किया।औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा किसी0सी0 रोड का निर्माण और कार्य ससमय गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाये, यह रोड सोन सुषमा अलंकृत उद्यान के बगल में वी0वी0 पैट गोदाम तक बनायी जा रही सी0सी0 रोड सड़क का औचक निरीक्षण किये।