धुरकी: सड़क न होने से महिला की जान गई, प्रसव पीड़ा में तड़पती रही, रेफर के बाद रास्ते में मौत
Dhurki, Garhwa | Oct 7, 2025 धुरकी प्रखंड मुख्यालय से सटे सरसोईया दायर टोला में जर्जर सड़क के कारण मंगलवार सुबह 8 बजे एक महिला की दुखद मौत का मामला सामने आया है।सुबह, प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक महिला को समय पर बेहतर इलाज नहीं मिल पाया, जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया।डोली-खटोला से पहुंचाया अस्पताल,पर नहीं बची जान स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यालय से एकदम पास होने के बावजूद सरसोईया दायर