नगर परिषद भेरूंडा में सीएमओ क्वार्टर का भूमि पूजन हुआ
Bhairunda, Sehore | Nov 12, 2025
भेरूंडा नगर के नगर परिषद के द्वारा खेल स्टेडियम के साइड में आज दिन बुधवार को 4:00 बजे सीएमओ क्वार्टर का भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खंडेलवाल और नगर परिषद अध्यक्ष मारुति सेशन के द्वारा भूमि पूजन किया गया बता दे कि उपरोक्त सीएमओ क्वार्टर 20 लाख 80 हजार रुपए की लागत से बनना तय हुआ है जिसका भूमि पूजन आज विधि विधान के साथ किया गया है।