हुज़ूर: भोपाल में जीजा ने साले की हत्या की
Huzur, Bhopal | Dec 14, 2025 भोपाल के गुनगा इलाके में रहने वाले युवक को उसके जीजाने चाकू से चार वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटनाशनिवार रात 8 बजे की है। रविवार तड़के 4 बजे घायल युवककी इलाज के दौरान मौत हो गई।आरोपी दो महीने से मायकेमें बैठी पत्नी को लेने पहुंचा था। पत्नी साथ जाने के लिएराजी नहीं थी, तब आरोपी और उसके ससूराल वालों के बीचबहस हो गई।