जैसीनगर: किसान ने जनसुनवाई में की शिकायत, तहसीलदार के आदेश के बाद भी पटवारी नहीं कर रहे जमीन का सीमांकन
जैसीनगर तहसील क्षेत्र के ग्राम मनक्याई निवासी गोपी अहिरवार अपने बेटे गन्धर्व के साथ मंगलवार दोपहर 1:00 बजे कलेक्ट्रेट जनसुनवाई पहुंचे। गोपी और उनके बेटे गंधर्व ने तहसीलदार के आदेश के बावजूद भी उनकी जमीन का पटवारी प्रवेश जैन द्वारा सीमांकन न करने की शिकायत की है।गंधर्व ने बताया कि 22 मई को तहसीलदार ने जमीन का सीमांकन करने के आदेश जारी किए थे।