बकावंड: इंद्रावती नदी बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष लखेश्वर कश्यप ने देउरगांव व मटनार बैराज की स्वीकृति का स्वागत किया
देऊरगांव व मटनार निर्माण करने पर बस्तर जिले के किसानों को फसल एवं सिंचाई करने में सहूलियत होगी सरकार के इस निर्णय का इंद्रावती बचाव संघर्ष समिति स्वागत करता है। यह सब बस्तर वासियो किसान और आम जनता का प्रयत्न का नतीजा है।राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री के नाम से भोंड,बेलगांव,और जगदलपुर में बैराज का निर्माण करने ज्ञापन सोपा गया था।