लखीसराय: लखीसराय उत्पाद थाना पुलिस ने 6 जगहों से पांच शराब तस्करों और चार शराबियों को किया गिरफ्तार
गुरुवार की अपराह्न 5:08 बजे उत्पाद थाना लखीसराय द्वारा प्रेस ग्रुप में दी गई जानकारी के मुताबिक जिले में 6 जगहोँ से 5 शराब तस्कर एवं 4 शराबी को गिरफ्तार किया गया. गंगटा से शराब तस्कर आनंद कुमार एवं विपिन मांझी को, चानन के रामपुर से बबीता देवी को, कजरा के बसुहार मोड़ से लीलो देवी को तथा दरियापुर से राजीव कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया.