कर्वी: पुलिस लाइन के कान्हा सभागार में सी०पी०आर० प्रशिक्षण और होम्योपैथिक शिविर का आयोजन किया गया
चित्रकूट पुलिस लाइन के कान्हा सभागार में आज रविवार की सुबह 11 बजे सी०पी०आर० प्रशिक्षण व होम्योपैथिक शिवर का आयोजन किया गया।शिवर में वाराणसी राजकीय चिकित्सा अधिकारी द्वारा पुलिस कर्मचारियों को सी०पी०आर० पर लाइव प्रस्तुति दी गई है।और कार्डियक अरेस्ट आने पर बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया है।