सटटी थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी मनोज कुमार तिवारी के पुत्र शिवम तिवारी ने बताया कि वह भाला खिलाड़ी है। सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे टहलकर वापस घर जा रहे थे। गांव के बाहर अज्ञात लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। घायल को उपचार के लिए सीएचसी पुखरायां में भर्ती कराया गया है।