धनवार: मुखिया के भतीजे ने बताया, कैसे हुआ हमला और मुखिया को कहां बुलाया गया था
धनवार के बरजो में मुखिया पर हुए हमला को लेकर उनका भतीजा प्रिंस कुमार ने सोशल मीडिया में जानकारी दी है कि कैसे उनके चाचा यानी मुखिया सुभाष यादव को बुलाया गया घर से फिर हमलावरों ने हमला कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया में शनिवार रात 9 बजे जारी हुआ।