निघासन: लुधौरी गांव में पेड़ काटने को लेकर खूनी संघर्ष, दबंगों ने दलित परिवार पर घर में घुसकर किया हमला, पुलिस पर उठे सवाल
लखीमपुर खीरी जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र के लुधौरी गांव में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पेड़ काटने के विवाद ने खूनी रूप ले लिया।गांव की निवासी आरती देवी पत्नी अजय कुमार, जो दलित समाज से आती हैं, ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गाटा संख्या 3691 में स्थित बाग में आम के पेड़ लगे थे। मारपीट में चार लोग घायल हो गए हैं।