चम्बा: पंगवाल एकता मंच पांगी की एग्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक पुस्तकालय के सम्मेलन कक्ष किलाड में आयोजित
Chamba, Chamba | Sep 19, 2025 पंगवाल एकता मंच पांगी की एग्जीक्यूटिव बॉडी की बैठक पुस्तकालय सम्मेलन कक्ष किलाड में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता पंगवाल एकता मंच के चेयरमैन त्रिलोक ठाकुर ने की। इस बैठक में पांगी घाटी के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन मुद्दों पर साकारात्मक तरीके से आगे बढ़ने को सहमति बनी ताकि पांगी घाटी का सही मायने में विकास सुनिश्चित हो सकें।