मधेपुरा: खोनही सोनबरसा गांव के पास पुलिस ने तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया
शंकरपुर थाना अध्यक्ष नशे की सेवा एवं उसके कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रहे थे 30 अक्टूबर के 6:00 बजे संध्या में गुप्त सूचना पर खोनही सोनबरसा गांव के पास छापामारी कर तीन लोगों को रोहित कुमार दिलखुश कुमार विजय कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की शराब पीने कीपुष्टि हुई पुलिस अभिरक्षा में 31 अक्टूबर को3:00 बजे