करेरा: कुर्रोल ग्राम में जेठ व पति ने महिला से की गाली-गलौज व मारपीट, महिला ने करैरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुर्रोल निवासी फरियादिया शिवानी पाल पत्नी बल्लू पाल उम्र 20 साल ने करैरा थाने में पिता के साथ आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि में 20 अगस्त को घर के बाहर बैठी थी तभी मेरे जेठ व पति आये और गाली देने रखे मना किया तो मारपीट कर दी जिससे हाथ,कंधा,कौंचा में मूदी चोट आई उसके बाद 3 सितंबर को करैरा थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई