सारठ: बसहाटांड़ मुखिया रणधीर राय ने पंचायत के 4 गांवों में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन किया, कहा- विकास का माध्यम बनेगा केंद्र
बसहाटांड़ मुखिया रणधीर राय ने मंगलवार शाम 5 बजे तक में पंचायत के 4 गांवों में आदि सेवा केंद्र का उद्घाटन किया। प्रभारी BWO सारठ शशांक शेखर ने बताया कि प्रखंड के 72 आदिवासी समुदाय बाहुल्य गांव में आदि सेवा केंद्र के माध्यम से मूलभूत सुविधाओं की योजनाएं धरातल पर उतरेगी व केंद्र संचालन के लिए गांव के 10 लोग चयनित होंगे। दबे, कुचले, पिछड़े मुख्यधारा से जुड़ेंगे।