धोरैया: पुलिस प्रेक्षक ने धोरैया पहुंचकर विभिन्न चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, चेक पोस्ट पर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश
Dhuraiya, Banka | Oct 23, 2025 पुलिस प्रेक्षक आईपीएस सी एच विजय राव ने गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे से धोरैया के विभिन्न चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने गादीचक, बलमचक ,उरकुसिया तथा फत्तूचक चेक पोस्टों का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक द्वारा थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.