मरकच्चो: मरकच्चो में विशेष राजस्व शिविर में दाखिल-खारिज और अन्य मामलों का तेज़ी से निपटारा
मरकच्चो में विशेष राजस्व कैम्पों का आयोजन शुक्रवार को 11 बजे किया गया। इन कैम्पों का उद्देश्य नागरिकों की राजस्व संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करना एवं प्रशासनिक कार्यों को पारदर्शी और सुगम बनाना रहा।