हमीरपुर: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पढ़ोरी में रपटा की जगह पुल निर्माण की मांग का ज्ञापन सौंपा
हमीरपुर मौदहा ब्लाक के गांव पढ़ोरी में क्षतिग्रस्त रपटा की जगह पुल निर्माण की मांग का ज्ञापन पढ़ोरी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा वर्षा के दिनों में चंद्रावल नदी बाढ़ पर होती है तो रपटा डूब जाता है एरिया के दर्जनों गांवों के बाशिंदों का आवागमन ठप्प हो जाता है यह जानकारी बुधवार को 4 बजे मिली