देल्हो गांव मे शुक्रवार को शाम 5 बजे अचानक एक मचान मे आग लग गई। मचान मे आग लगता देख पास खड़े लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग पास मे बने दुसरे मचान मे भी फैल गया। आग को फैलता देख लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया जिनके करीब 2 घंटे के बाद लोगों ने आग पर काबू तो पा लिया लेकिन मचान मे रखा आधा से अधिक पुआल जलकर बर्बाद हो गया। बताया