बड़नगर: बड़नगर पुलिस ने 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत नाबालिग बालिका को मोरबी, गुजरात से किया दस्तयाब
फरियादीया ने हाजीर थाना आकर अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 16 साल को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की सूचना दी थी फरियादीया की सूचना पर से थाना बडनगर पर अप.क्र.670/24.10.2025 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । मामला नाबालिक लडकी का होने से थाना प्रभारी बडनगर ने मामले की गंभीरता को भापते हुये तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर बालिका की।