फरियादीया ने हाजीर थाना आकर अपनी नाबालिक पुत्री उम्र 16 साल को किसी अज्ञात आरोपी द्वारा बहला-फुसला कर ले जाने की सूचना दी थी फरियादीया की सूचना पर से थाना बडनगर पर अप.क्र.670/24.10.2025 धारा 137(2) बीएनएस दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । मामला नाबालिक लडकी का होने से थाना प्रभारी बडनगर ने मामले की गंभीरता को भापते हुये तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर बालिका की।