कानपुर: कैंसर ही नहीं, त्वचा रोगों में भी जरूरी है बायोप्सी, रीजेंसी हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने दी जानकारी
कैंसर ही नहीं त्वचा रोगों में भी बॉयोप्सी कराना जरूरी होता है। इससे संंक्रमण की किस्म की पहचान हो जाती है। विश्व स्तर पर त्वचा रोग गैर घातक बीमारियों में चौथे स्थान पर हैं। त्वचा रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यह बात एक दिवसीय राज्य स्तरीय इमेंटोपैथोलॉजी अपडेट सीएमई में विशेषज्ञों ने रविवार शाम 6:00 बजे बताई।