सहसवान: वैश्य बाड़ा क्षेत्र से भवानीपुर खल्ली में पंजाब के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए राहत सामग्री रवाना हुई
सहसवान के गांव भवानीपुर खल्ली के लोगों नें बुजुर्गों का सहयोग लेकर अपने पंजाब के बाढ़ पीड़ित भाइयों के हित में राहत सामग्री को लेकर बड़ा कदम उठाया हैं। गाँव के लोगों नें लगभग 450,000 का सामान इकट्ठा किया हैं। जिसमें 91 हजार रुपए नगद बाढ़ पीड़ित लोगों के बंटाने के लिए रखें गये हैं। रविवार को शाम 04 बजे राहत सामग्री का वाहन रवाना हुआ हैं।