बिहारीगंज: कोसी स्नातक निर्वाचन के लिए बिहारीगंज में नाम जोड़ने हेतु 411 ऑफलाइन और 60 ऑनलाइन आवेदन जमा
कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। अंतिम तिथि छह नवंबर तक कुल चार सौ ग्यारह ऑफलाइन और साठ ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए। सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया की सभी की जांच पड़ताल कर अपलोड किया जा रहा है।