राजापुर: सरधुवा के औदहा में खेत में तार लगाने का विरोध करने पर पारिवारिक जनों ने महिला के साथ की मारपीट, पीड़िता SP कार्यालय पहुंची
सरधुवा के औदहा गांव में खेत बांस लगाकर तार लगाने का विरोध करने पर परिजनों ने महिला सरोज पत्नी ओमप्रकाश के साथ मारपीट की है। पीड़िता सरोज ने आज गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे मीडिया के सामने घटना की जानकारी दी है। और मामले की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची है। पीड़िता ने बताया कि सरधुवा थाने में तहरीर देने के बाद उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई।