भिनगा: पुलिस परिवार परामर्श केंद्र भिनगा ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत आपसी विवाद सुलझाकर बिना कार्रवाई 5 परिवारों को मिलाया
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र भिनगा में शनिवार को आयोजित बैठक में 05 बिखरते परिवारों को परामर्श व संवाद के माध्यम से फिर जोड़ा गया। आपसी विवादों मतभेदों को समझदारी व विश्वास के साथ सुलझाते हुए पति-पत्नी के बीच नई शुरुआत का मार्ग प्रशस्त हुआ।दोनों पक्षों की बातें धैर्यपूर्वक सुनकर सकारात्मक वार्ता कराई।जिससे आपसी विश्वास और अपनापन लौट आया।प्रेसनोट आज जारी हुआ।