उन्नाव के थाना माखी क्षेत्र के अंतर्गत जालिम खेड़ा गांव का पूरा मामला है जहां पर घरेलू बंटवारे को लेकर आज गुरुवार को रात तकरीबन 8:30 बजे बड़े भाई ने छोटे भाई से मारपीट कर दी जिसमें छोटा भाई धर्मराज गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं पत्नी घायल पति धर्मराज को इलाज के लिए उन्नाव जिला अस्पताल लेकर पहुंची है जहां पर डॉक्टर के द्वारा घायल युवक धर्मराज का इलाज किया हैं