तिल्दा: खपरीकला स्थित निर्माणाधीन रेलवे अंडर पासिंग से एम एस प्लेट चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tilda, Raipur | Oct 11, 2025 तिल्दा ब्लॉक के ग्राम खपरीकला में निर्माणधीन रेलवे अंडर पासिंग से एम एस प्लेट चोरी करने वाले दो आरोपियों को नेवरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है चोरी के लिए इस्तेमाल किए गए एक डी आई वाहन को भी पुलिस ने जप्त किया है दोनों आरोपियों के खिलाफ नेवरा पुलिस ने मामला दर्ज कर रिमांड पर न्यायालय भेजा है।