हमीरपुर: उरदना गांव में प्रधान व विरोधी कोतवाली मौदहा पहुंचे, मीडिया कर्मी पर वीडियो डिलीट करने का बनाया दबाव
हमीरपुर मौदहा ब्लाक के गांव उरदना के प्रधान व उनके विरोधी ग्रामीण पहुंचे कोतवाली मौदहा। यहां कुछ कोतवाली के अंदर, कुछ कोतवाली गेट में मीडिया कर्मियों को अपना पक्ष बता रहे थे अचानक पुलिस ने गेट के बाहर खड़े लोगों को भगाया ।दरोगा मीडियो को मोबाइल समेत कोतवाली के अंदर ले जा वीडियो डिलीट करने का दबाओ डाया जाता रहा। मामला चार बजे का है।