बुलंदशहर: मामन रोड स्थित गांव हातमाबाद में बिना डिग्री डॉक्टर गंजापन और मोटापा खत्म करने का कर रहा इलाज
बुलंदशहर के मामन रोड स्थित गांव हातमाबाद में एक डॉक्टर द्वारा फ्री में गंजापन और मोटापा खत्म करने का झांसा दिया जा रहा है, स्थानीय निवासियों द्वारा आरोप लगाया गया कि बिना डिग्री के यह डॉक्टर इलाज का दावा कर रहा है, यह जानकारी मंगलवार सुबह लगभग 9:00 बजे दी गई है।