आपको बता दे जनपद अलीगढ़ के थाना खैर क्षेत्र मेंआईएएस एसडीएम शिशिर कुमार सिंह के द्वारा युवा मतदाता जन जागरूकता अभियान चलाया गया एसडीएम शिशिर कुमार ने कहा युवा वर्ग मतदान के महत्व को समझे, मतदान हमारा अधिकार है। यही एक ऐसा अधिकार है जो हर वर्ग, समाज, गरीब, अमीर सबके लिए समान है। इसकी गरीमा को समझे।