समाजवादी नेता व पूर्व मुखिया काशीनाथ सिंह का लंबी बीमारी के बाद 70 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने अपने पैतृक निवास पीरो प्रखंड के अमई (हसनबाजार) में गुरुवार को अंतिम सांस ली। वे युवा अवस्था से ही राजनीति में सक्रिय थे। समाजवादी चिंतक डा. राम मनोहर लोहिया व जयप्रकाश नारायण के विचारों से प्रभावित काशीनाथ सिंह आजीवन समाजवाद के ध्वजवाहक बने रहे।