मुरैना नगर: मुरैना में स्वास्थ्य कर्मियों का विरोध, सार्थक एप से मुक्ति की मांग, CMHO को सौंपा ज्ञापन
मुरैना में ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मियों ने सार्थक एप से उपस्थिति दर्ज करने की अनिवार्यता के विरोध में CMHO डॉ. पदमेश उपाध्याय को ज्ञापन सौंपा।कर्मचारियों ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की कमी के कारण उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पारंपरिक प्रणाली को व्यवहारिक बताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो आंदोलन किया जायेगा।