अतरी: दीपावली और छठ पूजा को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
Atri, Gaya | Oct 18, 2025 अतरी थाना परिषर के में दीपावली व छठ पूजा को लेकर शुक्रवार को लगभग 1:30 बजे अतरी बिडिओ व अतरी थाना अध्य्क्ष के नेतृत्व में शांति समिति का बैठक ग्रामीणों व जनप्रतिनिधिओ के साथ किया गया ,जिसमे अतरी बिडिओ धनंजय कुमार भारती ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों को बताया की चुनाव को लेकर पूजा कार्य में राजनीती नहीं होना चाहिये नहीं तो एफआईर दर्ज किया जाएगा।