पातेपुर: पातेपुर के हरलोचनपुर सुक्की गांव में 400 लोगों का नाम मतदाता सूची में नहीं, BLO पर लगा गंभीर आरोप
पातेपुर के हरलीचनपुर गांव के चार सौ नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ सका। मंगलवार की शाम 5 बजे के करीब पंचायत समिति सदस्य अरविंद सहनी ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए BLO को घर घर जाना था। लेकिन मनमानी कर वह लोगों को अपने घर या स्कूल पर बुलाते थे। इसके कारण 400 नए मतदाताओं का नाम सूची में नहीं शामिल हो सका।