चतरा महिला थाना प्रभारी ने प्लस टू कार्तिक उरांव मेमोरियल उच्च विद्यालय उंटा मोड में छात्राओं को लैंगिक अपराध,साइबर सुरक्षा व सड़क सुरक्षा के प्रति गुरुवार के ढाई बजे जागरूक किया।साथी महिला थाना प्रभारी ने विद्यालय छात्राओं को विभिन्न सामाजिक एवं कानूनी विषयों की जानकारी देते हुए घरेलू हिंसा,महिला उत्पीड़न से संबंधित विस्तृत जानकारी दिया।