घट्टिया: थाना भैरवगढ़ पुलिस को मिली सफलता, दो साल से फरार मादक पदार्थ तस्करी के इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना भैरूगढ़ पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले इनामी आरोपी श्यामलाल उर्फ श्याम की तलाश करते दिनांक 05.11.2025 को मदरसे के आगे उन्हेल रोड भैरवगढ से गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना भैरवगढ़ में अपराध क्रमांक 394/2023 धारा 8/15 एनडीपीएसए एक्ट का दर्ज था।